Senior NCP leader and Maharashtra Minister Nawab Malik's son-in-law Sameer Khan has sent a legal notice to BJP leader Devendra Fadnavis for 'defamatory and false allegations against him'. Khan has also demanded Rs 5 crore on account of 'mental torture, agony and financial loss' because of Fadnavis' statement. Watch video,
Maharashtra के पूर्व मुख्यमंत्री Devendra Fadnavis की मुश्किलें बढ़ सकती है. दरसल महाराष्ट्र के मंत्री और NCP नेता Nawab Malik की बेटी Nilofer Khan Malik ने देवेंद्र फडणवीस 5 करोड़ का मानहानि का लीगल नोटिस भेजा है. जिसमें मानहानि करने वाले और झूठे आरोपों, मानसिक प्रताड़ना, पीड़ा और वित्तीय नुकसान की भरपाई की मांग की है. NCP नेता नवाब मलिक और उनकी बेटी नीलोफर मलिक खान ने ट्विटर पर कानूनी नोटिस को शेयर भी किया है.
#NawabMalik #DevendraFadnavis